ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 16:13 - सरल हिन्दी बाइबल

यह मोआब के लिये पहले कहा हुआ याहवेह का वचन है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा ने मोआब के बारे में पहले अनेक बार ये बातें कही थीं

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यही वह बात है जो यहोवा ने इस से पहिले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्राचीनकाल में प्रभु ने मोआब के सम्‍बन्‍ध में यही कहा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें



यशायाह 16:13
3 क्रॉस रेफरेंस  

जब मोआब ऊंचाई पर जाकर थक जाए और प्रार्थना करने के लिए पवित्र स्थान में जाता है, उससे उनको कोई फायदा नहीं होगा.


परंतु अब याहवेह ने यों कहा: “मजदूरों की तीन वर्षों की गिनती के अनुसार, मोआब का वैभव तिरस्कार में तुच्छ जाना जाएगा और उसके बचे हुए अत्यंत कम और कमजोर होंगे.”


तुम डरो मत, क्या मैंने बहुत पहले बता न दिया था. क्या मैंने उसकी घोषणा न कर दी थी? याद रखो, तुम मेरे गवाह हो. क्या मेरे सिवाय कोई और परमेश्वर है? या क्या कोई और चट्टान है? नहीं, मैं किसी और को नहीं जानता.”