ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 9:46 - सरल हिन्दी बाइबल

जहां उनका कीड़ा कभी नहीं मरता, जहां आग कभी नहीं बुझती].

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लंगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिये इस से भला है, कि दो पांव रहते हुए नरक में डाला जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि तुम्‍हारी आँख तुम्‍हारे लिए पाप का कारण बनती हो, तो उसे निकाल दो। अच्‍छा यही है कि तुम काने हो कर परमेश्‍वर के राज्‍य में प्रवेश करो, किन्‍तु दोनों आँखों के रहते नरक में न डाले जाओ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।]

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

[जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।]

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती

अध्याय देखें



मरकुस 9:46
3 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तुम्हारा पांव तुम्हारे लिए ठोकर का कारण हो जाता है उसे काट फेंको. तुम्हारे लिए सही यही होगा कि तुम लंगड़े के रूप में जीवन में प्रवेश करो, बजाय इसके कि तुम दो पांवों के होते हुए नर्क में फेंके जाओ, [


यदि तुम्हारी आंख तुम्हारे लिए ठोकर का कारण बने तो उसे निकाल फेंको! तुम्हारे लिए सही यही होगा कि तुम एक आंख के साथ परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करो, बजाय इसके कि तुम दोनों आंखों के साथ नर्क में फेंके जाओ,


उसने अब्राहाम को पुकारा और उनसे कहा, ‘पिता अब्राहाम, मुझ पर कृपा कीजिए और लाज़रॉस को मेरे पास भेज दीजिए कि वह अपनी उंगली का सिरा जल में डुबोकर उससे मेरी जीभ को ठंडक प्रदान करे क्योंकि मैं यहां इस आग की ताड़ना में पड़ा हुआ हूं.’