जब येशु भीड़ को छोड़कर घर के भीतर चले गए, उनके शिष्यों ने उनके पास आकर उनसे विनती की, “गुरुवर, हमें खेत के जंगली बीज का दृष्टांत समझा दीजिए.”
मरकुस 8:9 - सरल हिन्दी बाइबल इस भीड़ में लगभग चार हज़ार लोग थे. तब मसीह येशु ने उन्हें विदा किया. पवित्र बाइबल वहाँ कोई चार हज़ार पुरुष रहे होंगे। फिर यीशु ने उन्हें विदा किया। Hindi Holy Bible और लोग चार हजार के लगभग थे; और उस ने उन को विदा किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लोगों की संख्या लगभग चार हजार थी। येशु ने उन्हें विदा कर दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और लोग चार हज़ार के लगभग थे; तब उसने उनको विदा किया, नवीन हिंदी बाइबल वे लगभग चार हज़ार लोग थे। फिर उसने उनको विदा किया इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और लोग चार हजार के लगभग थे, और उसने उनको विदा किया। |
जब येशु भीड़ को छोड़कर घर के भीतर चले गए, उनके शिष्यों ने उनके पास आकर उनसे विनती की, “गुरुवर, हमें खेत के जंगली बीज का दृष्टांत समझा दीजिए.”
इसके बाद मसीह येशु बिना देर किए अपने शिष्यों के साथ नाव पर सवार होकर दालमनूथा क्षेत्र में आ गए.
लोग खाकर तृप्त हुए. शिष्यों ने तोड़ी गई रोटियों के शेष टुकड़ों को इकट्ठा कर सात बड़े टोकरे भर लिए.
तब प्रभु येशु ने बारहों शिष्यों को अलग ले जाकर उन पर प्रकट किया, “हम येरूशलेम नगर जा रहे हैं. भविष्यद्वक्ताओं द्वारा मनुष्य के पुत्र के विषय में जो भी लिखा गया है, वह पूरा होने पर है,