भीड़ को विदा करने के बाद वह अकेले पर्वत पर चले गए कि वहां जाकर वह एकांत में प्रार्थना करें. यह रात का समय था और वह वहां अकेले थे.
मरकुस 6:47 - सरल हिन्दी बाइबल रात हो चुकी थी. नाव झील के मध्य में थी. मसीह येशु किनारे पर अकेले थे. पवित्र बाइबल और जब शाम हुई तो नाव झील के बीचों-बीच थी और वह अकेला धरती पर था। Hindi Holy Bible और जब सांझ हुई, तो नाव झील के बीच में थी, और वह अकेला भूमि पर था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सन्ध्या हो गयी थी। नाव झील के बीच में थी और येशु अकेले स्थल पर थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब साँझ हुई, तो नाव झील के बीच में थी, और वह अकेला भूमि पर था। नवीन हिंदी बाइबल जब संध्या हुई, तो नाव झील के बीच में थी, और वह अकेला भूमि पर था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब साँझ हुई, तो नाव झील के बीच में थी, और वह अकेला भूमि पर था। |
भीड़ को विदा करने के बाद वह अकेले पर्वत पर चले गए कि वहां जाकर वह एकांत में प्रार्थना करें. यह रात का समय था और वह वहां अकेले थे.
मसीह येशु देख रहे थे कि हवा उल्टी दिशा में चलने के कारण शिष्यों को नाव खेने में कठिन प्रयास करना पड़ रहा था. रात के चौथे प्रहर मसीह येशु झील की सतह पर चलते हुए उनके पास जा पहुंचे और ऐसा अहसास हुआ कि वह उनसे आगे निकलना चाह रहे थे.