वहां जितनों ने भोजन किया था उनमें स्त्रियों और बालकों को छोड़कर पुरुषों की संख्या ही कोई पांच हज़ार थी.
मरकुस 6:44 - सरल हिन्दी बाइबल जिन्होंने भोजन किया था, उनमें पुरुष ही पांच हज़ार थे. पवित्र बाइबल जिन लोगों ने रोटियाँ खाईं, उनमे केवल पुरुषों की ही संख्या पांच हज़ार थी। Hindi Holy Bible जिन्हों ने रोटियां खाईं, वे पांच हजार पुरूष थे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) रोटी खाने वाले पुरुषों की संख्या पाँच हजार थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिन्होंने रोटियाँ खाईं, वे पाँच हज़ार पुरुष थे। नवीन हिंदी बाइबल जिन्होंने रोटियाँ खाईं, वे पाँच हज़ार पुरुष थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिन्होंने रोटियाँ खाई, वे पाँच हजार पुरुष थे। |
वहां जितनों ने भोजन किया था उनमें स्त्रियों और बालकों को छोड़कर पुरुषों की संख्या ही कोई पांच हज़ार थी.
तुरंत ही मसीह येशु ने शिष्यों को जबरन नाव पर बैठा उन्हें अपने से पहले दूसरे किनारे पर स्थित नगर बैथसैदा पहुंचने के लिए विदा किया—वह स्वयं भीड़ को विदा कर रहे थे.