मरकुस 6:40 - सरल हिन्दी बाइबल वे सभी सौ-सौ और पचास-पचास के झुंडों में बैठ गए. पवित्र बाइबल तब वे सौ-सौ और पचास-पचास की पंक्तियों में बैठ गये। Hindi Holy Bible वे सौ सौ और पचास पचास करके पांति पांति बैठ गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लोग सौ-सौ और पचास-पचास के झुंड में बैठ गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे सौ सौ और पचास पचास करके पाँति–पाँति बैठ गए। नवीन हिंदी बाइबल अतः वे सौ-सौ और पचास-पचास के समूहों में बैठ गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे सौ-सौ और पचास-पचास करके समूह में बैठ गए। |
मसीह येशु ने वे पांच रोटियां और दो मछलियां लेकर स्वर्ग की ओर आंखें उठाकर उनके लिए धन्यवाद प्रकट किया. तब वह रोटियां तोड़ते और शिष्यों को देते गए कि वे उन्हें भीड़ में बांटते जाएं. इसके साथ उन्होंने वे दो मछलियां भी उनमें बांट दीं.