मरकुस 3:12 - सरल हिन्दी बाइबल किंतु मसीह येशु ने उन्हें चेतावनी दी कि वे यह किसी से न कहें. पवित्र बाइबल किन्तु वह उन्हें चेतावनी देता कि वे सावधान रहें और इसका प्रचार न करें। Hindi Holy Bible और उस ने उन्हें बहुत चिताया, कि मुझे प्रगट न करना॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु वह उन्हें यह कड़ी चेतावनी देते थे, “तुम मुझे प्रकट मत करो।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसने उन्हें बहुत चिताया कि मुझे प्रगट न करना। नवीन हिंदी बाइबल और वह उन्हें कड़ी चेतावनी देता था कि वे उसे प्रकट न करें। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसने उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि, मुझे प्रगट न करना। |
येशु ने उसे आज्ञा दी, “यह ध्यान रहे कि तुम इसके विषय में किसी को न बताओ. अब जाकर पुरोहित के सामने स्वयं को परीक्षण के लिए प्रस्तुत करो, और मोशेह द्वारा निर्धारित बलि भेंट करो कि तुम्हारा स्वास्थ्य-लाभ उनके सामने गवाही हो जाए.”
और उन्हें दृष्टि प्राप्त हो गई. येशु ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी, “यह ध्यान रखना कि इसके विषय में किसी को मालूम न होने पाए!”
मसीह येशु ने विभिन्न रोगों से पीड़ित अनेकों को स्वस्थ किया और अनेक दुष्टात्माओं को भी निकाला. वह दुष्टात्माओं को बोलने नहीं देते थे क्योंकि वे उन्हें पहचानती थी.
अनेक दिनों तक वह यही करती रही. अंत में झुंझला कर पौलॉस पीछे मुड़े और उसके अंदर समाई दुष्टात्मा से बोले, “मसीह येशु के नाम में मैं तुझे आज्ञा देता हूं, निकल जा उसमें से!” तुरंत ही वह दुष्टात्मा उसे छोड़कर चली गई.