ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 15:3 - सरल हिन्दी बाइबल

प्रधान पुरोहित मसीह येशु पर अनेक आरोप लगाते रहे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर प्रमुख याजकों ने उस पर बहुत से दोष लगाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और महायाजक उस पर बहुत बातों का दोष लगा रहे थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब महापुरोहित उन पर बहुत-से अभियोग लगाने लगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

प्रधान याजक उस पर बहुत बातों का दोष लगा रहे थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर मुख्य याजक उस पर बहुत से आरोप लगाने लगे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और प्रधान याजक उस पर बहुत बातों का दोष लगा रहे थे।

अध्याय देखें



मरकुस 15:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

हां, मैं उस पुरुष-सा हो चुका हूं, जिसकी सुनने की शक्ति जाती रही, जिसका मुख बोलने के योग्य नहीं रह गया.


वह सताया गया और, फिर भी कुछ न कहा; वध के लिए ले जाए जा रहे मेमने के समान उसको ले जाया गया, तथा जैसे ऊन कतरनेवाले के सामने मेमना शांत रहता है, वैसे ही उसने भी अपना मुख न खोला.


जब येशु पर प्रधान पुरोहितों और पुरनियों द्वारा आरोप पर आरोप लगाए जा रहे थे, येशु मौन बने रहे.


पिलातॉस ने मसीह येशु से पूछा, “क्या यहूदियों के राजा तुम हो?” मसीह येशु ने इसके उत्तर में कहा, “आपने सच कहा है.”


इस पर पिलातॉस ने मसीह येशु से पूछा, “कोई उत्तर नहीं दोगे? देखो, ये लोग तुम पर आरोप पर आरोप लगाते चले जा रहे हैं!”


किंतु मसीह येशु ने कोई उत्तर न दिया. यह पिलातॉस के लिए आश्चर्य का विषय था.


परिणामस्वरूप पिलातॉस ने उन्हें मुक्त करने के यत्न किए किंतु यहूदी अगुओं ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा, “यदि आपने इस व्यक्ति को मुक्त किया तो आप कयसर के मित्र नहीं हैं. हर एक, जो स्वयं को राजा दर्शाता है, वह कयसर का विरोधी है.”