“अपनी प्रार्थना में अर्थहीन शब्दों को दोहराते न जाओ, जैसा गैर-यहूदी करते हैं क्योंकि उनका विचार है कि शब्दों के अधिक होने के कारण ही उनकी प्रार्थना सुनी जाएगी.
मरकुस 14:39 - सरल हिन्दी बाइबल तब उन्होंने दोबारा जाकर वही प्रार्थना की. पवित्र बाइबल वह फिर चला गया और वैसे ही वचन बोलते हुए उसने प्रार्थना की। Hindi Holy Bible और वह फिर चला गया, और वही बात कहकर प्रार्थना की। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने फिर जा कर उन्हीं शब्दों को दुहराते हुए प्रार्थना की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह फिर चला गया और उन्हीं शब्दों में प्रार्थना की। नवीन हिंदी बाइबल और उसने फिर जाकर उन्हीं शब्दों में प्रार्थना की। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह फिर चला गया, और वही बात कहकर प्रार्थना की। |
“अपनी प्रार्थना में अर्थहीन शब्दों को दोहराते न जाओ, जैसा गैर-यहूदी करते हैं क्योंकि उनका विचार है कि शब्दों के अधिक होने के कारण ही उनकी प्रार्थना सुनी जाएगी.
सजग रहो, प्रार्थना करते रहो, ऐसा न हो कि तुम परीक्षा में पड़ जाओ. हां, निःसंदेह आत्मा तो तैयार है किंतु शरीर दुर्बल.”
वह दोबारा लौटकर आए तो देखा कि शिष्य सोए हुए हैं—क्योंकि उनकी पलकें बोझिल थी. उन्हें यह भी नहीं सूझ रहा था कि प्रभु को क्या उत्तर दें.
तब प्रभु येशु ने शिष्यों को यह समझाने के उद्देश्य से कि निराश हुए बिना निरंतर प्रार्थना करते रहना ही सही है, यह दृष्टांत प्रस्तुत किया.
अपने देह में रहने के समय में उन्होंने ऊंचे शब्द में रोते हुए, आंसुओं के साथ उनके सामने प्रार्थनाएं और विनती की, जो उन्हें मृत्यु से बचा सकते थे, उनकी परमेश्वर में भक्ति के कारण उनकी प्रार्थनाएं स्वीकार की गई.