ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 7:10 - सरल हिन्दी बाइबल

या मछली की मांग करने पर सांप?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

या जब वह उससे मछली माँगे तो वह उसे साँप दे दे। बताओ क्या कोई देगा? ऐसा कोई नहीं करेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वा मछली मांगे, तो उसे सांप दे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अथवा मछली माँगे, तो उसे साँप देगा?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या मछली माँगे, तो उसे साँप दे?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और मछली माँगने पर उसे साँप देता है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या मछली माँगे, तो उसे साँप दे?

अध्याय देखें



मत्ती 7:10
4 क्रॉस रेफरेंस  

जब तुम दुष्ट होने पर भी अपनी संतान को उत्तम वस्तुएं प्रदान करना जानते हो तो तुम्हारे स्वर्गीय पिता उन्हें, जो उनसे विनती करते हैं, कहीं अधिक बढ़कर वह प्रदान न करेंगे, जो उत्तम है?


“तुममें ऐसा कौन है कि जब उसका पुत्र उससे रोटी की मांग करता है तो उसे पत्थर देता है


जिस प्रकार मोशेह ने बंजर भूमि में सांप को ऊंचा उठाया, उसी प्रकार ज़रूरी है कि मनुष्य का पुत्र भी ऊंचा उठाया जाए.


मुझे हमेशा यह भय लगा रहता है कि कहीं शैतान तुम्हारे मन को मसीह के प्रति तुम्हारी निष्कपट, पवित्रता से दूर न कर दे, जैसे सांप ने हव्वा को अपनी चालाकी से छल लिया था.