ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 25:19 - सरल हिन्दी बाइबल

“बड़े दिनों के बाद उनके स्वामी ने लौटकर उनसे हिसाब लिया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“बहुत समय बीत जाने के बाद उन दासों का स्वामी लौटा और हर एक से लेखा जोखा लेने लगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उन से लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“बहुत समय बाद उन सेवकों के स्‍वामी ने लौट कर उन से लेखा लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“बहुत समय के बाद उन दासों का स्वामी आया और उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें



मत्ती 25:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

किंतु यदि वह सेवक बुरा हो और अपने मन में यह विचार करने लगे: ‘स्वामी के लौटने में तो बड़ी देरी हो रही है’


किंतु जिसे एक तालन्त दिया गया था, उसने जाकर भूमि में गड्ढा खोदा और अपने स्वामी की दी हुई वह संपत्ति वहां छिपा दी.


वर के पहुंचने में देर होने के कारण उन्हें नींद आने लगी और वे सो गई.


जैसे दावीद ने उस व्यक्ति की धन्यता का वर्णन किया है, जिसे परमेश्वर ने व्यवस्था का पालन न करने पर भी धर्मी घोषित किया:


क्योंकि यह अवश्य है कि हम सब मसीह के न्यायासन के सामने उपस्थित हों कि हर एक को शारीरिक देह में किए गए उचित या अनुचित के अनुसार फल प्राप्‍त हो.


प्रिय भाई बहनो, तुममें से अनेकों शिक्षक बनने को उत्सुक न हों. याद रहे कि हम शिक्षकों का न्याय कठोरता पूर्वक होगा.