मत्ती 24:12 - सरल हिन्दी बाइबल अधर्म के बढ़ने के कारण अधिकांश का प्रेम ठंडा पड़ता जाएगा; पवित्र बाइबल क्योंकि अधार्मिकता बढ़ जायेगी सो बहुत से लोगों का प्रेम ठंडा पड़ जायेगा। Hindi Holy Bible और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अधर्म बढ़ने से लोगों में प्रेम-भाव घट जाएगा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा, नवीन हिंदी बाइबल और अधर्म बढ़ जाने के कारण बहुतों का प्रेम ठंडा हो जाएगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठंडा हो जाएगा। |
इसलिये सारी मलिनता तथा बैरभाव का त्याग कर नम्रतापूर्वक उस वचन को ग्रहण करो, जिसे तुम्हारे हृदय में बोया गया है, जो तुम्हारे उद्धार में सामर्थ्यी है.
तुम पर जो कष्ट आने को हैं उनसे भयभीत न होना. सावधान रहो: शैतान तुममें से कुछ को कारागार में डालने पर है कि तुम परखे जाओ. तुम्हें दस दिन तक ताड़ना दी जाएगी. अंतिम सांस तक सच्चे बने रहना और मैं तुम्हें जीवन का मुकुट प्रदान करूंगा.
मैं तुम्हारे कामों से परिचित हूं—तुम न तो ठंडे हो और न गर्म—उत्तम तो यह होता कि तुम ठंडे ही होते या गर्म ही.