मत्ती 22:28 - सरल हिन्दी बाइबल अब यह बताइए कि पुनरुत्थान पर वह किसकी पत्नी कहलाएगी? क्योंकि उसका विवाह तो उन सबके साथ हुआ था.” पवित्र बाइबल अब हमारा पूछना यह है कि अगले जीवन में उन सातों में से वह किसकी पत्नी होगी क्योंकि उसे सातों ने ही अपनाया था?” Hindi Holy Bible सो जी उठने पर, वह उन सातों में से किस की पत्नी होगी? क्योंकि वह सब की पत्नी हो चुकी थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब पुनरुत्थान होने पर वह सातों भाइयों में से किसकी पत्नी होगी? वह तो सब भाइयों की पत्नी रह चुकी है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: जी उठने पर वह उन सातों में से किसकी पत्नी होगी? क्योंकि वह सब की पत्नी हो चुकी थी।” नवीन हिंदी बाइबल अतः पुनरुत्थान के समय वह सातों में से किसकी पत्नी होगी? क्योंकि सब ने उससे विवाह किया था।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः जी उठने पर वह उन सातों में से किसकी पत्नी होगी? क्योंकि वह सब की पत्नी हो चुकी थी।” |
येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम लोग बड़ी भूल कर रहे हो: तुमने न तो पवित्र शास्त्र के लेखों को समझा है और न ही परमेश्वर के सामर्थ्य को.