ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 22:22 - सरल हिन्दी बाइबल

इस पर वे चकित होकर येशु को छोड़कर वहां से चले गए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह सुनकर वे अचरज से भर गये और उसे छोड़ कर चले गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह सुनकर उन्होंने अचम्भा किया, और उसे छोड़कर चले गए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह सुन कर वे अचम्‍भे में पड़ गये और येशु को छोड़कर चले गये।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह सुनकर उन्होंने अचम्भा किया, और उसे छोड़कर चले गए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यह सुनकर उन्हें आश्‍चर्य हुआ, और वे उसे छोड़कर चले गए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह सुनकर उन्होंने अचम्भा किया, और उसे छोड़कर चले गए।

अध्याय देखें



मत्ती 22:22
10 क्रॉस रेफरेंस  

“याद रखो कि मैं तुम्हें इस प्रकार भेज रहा हूं मानो भेड़ियों के समूह में भेड़. इसलिये ज़रूरी है कि तुम सांप जैसे चालाक तथा कबूतर जैसे भोले हो.


भीड़ उनकी शिक्षा को सुनकर चकित थी.


इसके उत्तर में न तो फ़रीसी कुछ कह सके और न ही इसके बाद किसी को भी उनसे कोई प्रश्न करने का साहस हुआ.


यह सुनकर येशु आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने पीछे आ रही भीड़ से कहा, “यह एक सच है कि मैंने इस्राएल राष्ट्र में भी किसी में ऐसा विश्वास नहीं देखा.


फलस्वरूप प्रधान पुरोहित तथा शास्त्री प्रभु येशु को पकड़ने की योजना में जुट गए, क्योंकि वे यह समझ गए थे कि प्रभु येशु ने उन पर ही यह दृष्टांत कहा है. किंतु उन्हें भीड़ का भय था. इसलिए इस अवसर पर वे मसीह येशु को छोड़ वहां से चले गए.


क्योंकि तुम्हें अपने बचाव में कहने के विचार तथा बुद्धि मैं दूंगा, जिसका तुम्हारे विरोधी न तो सामना कर सकेंगे और न ही खंडन.


वे स्तेफ़ानॉस की बुद्धिमत्ता तथा पवित्र आत्मा से प्रेरित बातों का सामना करने में विफल रहे.


तुम्हारी बातचीत हमेशा ही गरिमामय और सलोनी हो—इस अहसास के साथ कि तुम्हें किस व्यक्ति को कैसा उत्तर देना है.