शब्बाथ पर येशु और उनके शिष्य अन्न के खेतों में से होकर जा रहे थे. उनके शिष्यों को भूख लग गई और वे बालें तोड़कर खाने लगे.
मत्ती 21:18 - सरल हिन्दी बाइबल भोर को जब वह नगर में लौटकर आ रहे थे, उन्हें भूख लगी. पवित्र बाइबल अगले दिन अलख सुबह जब वह नगर को वापस लौट रहा था तो उसे भूख लगी। Hindi Holy Bible भोर को जब वह नगर को लौट रहा था, तो उसे भूख लगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सबेरे नगर को लौटते समय येशु को भूख लगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भोर को जब वह नगर को लौट रहा था तो उसे भूख लगी। नवीन हिंदी बाइबल भोर को जब वह नगर में लौट रहा था, तो उसे भूख लगी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भोर को जब वह नगर को लौट रहा था, तो उसे भूख लगी। |
शब्बाथ पर येशु और उनके शिष्य अन्न के खेतों में से होकर जा रहे थे. उनके शिष्यों को भूख लग गई और वे बालें तोड़कर खाने लगे.
जहां चालीस दिन तक शैतान उन्हें परीक्षा में डालने का प्रयास करता रहा. इस अवधि में वह पूरी तरह बिना भोजन के रहे, इसके बाद उन्हें भूख लगी.
वह ऐसे महापुरोहित नहीं हैं, जो हमारी दुर्बलताओं में सहानुभूति न रख सकें परंतु वह ऐसे महापुरोहित हैं, जो प्रत्येक पक्ष में हमारे समान ही परखे गए फिर भी निष्पाप ही रहे;