मत्ती 2:21 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये योसेफ़ उठे और बालक और उसकी माता को लेकर इस्राएल देश में लौट आए. पवित्र बाइबल तब यूसुफ खड़ा हुआ और बालक तथा उसकी माता को लेकर इस्राएल जा पहुँचा। Hindi Holy Bible वह उठा, और बालक और उस की माता को साथ लेकर इस्राएल के देश में आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ उठा और बालक तथा उसकी माता को लेकर इस्राएल देश चला आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह उठा, और बालक और उसकी माता को साथ लेकर इस्राएल के देश में आया। नवीन हिंदी बाइबल तब वह उठा, और बालक तथा उसकी माता को लेकर इस्राएल देश में आया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह उठा, और बालक और उसकी माता को साथ लेकर इस्राएल के देश में आया। |
“उठो! बालक और उसकी माता को लेकर इस्राएल देश लौट जाओ क्योंकि जो बालक के प्राण लेने पर उतारू थे, उनकी मृत्यु हो चुकी है.”
यह मालूम होने पर कि हेरोदेस के स्थान पर अब उसका पुत्र आरखेलाओस यहूदिया प्रदेश का राजा है, भय के कारण वह वहां नहीं गए. तब परमेश्वर की ओर से स्वप्न में चेतावनी प्राप्त होने पर वह गलील प्रदेश की ओर चल दिए
यह विश्वास ही था, जिसके द्वारा अब्राहाम ने परमेश्वर के बुलाने पर घर-परिवार का त्याग कर एक अन्य देश को चले जाने के लिए उनकी आज्ञा का पालन किया—वह देश, जो परमेश्वर उन्हें मीरास में देने पर थे. वह यह जाने बिना ही चल पड़े कि वह कहां जा रहे थे.