ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 18:11 - सरल हिन्दी बाइबल

मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने के उद्देश्य से ही आया है.]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

देखो, तुम इन छोटों में से किसी को तुच्छ न जानना; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि स्वर्ग में उन के दूत मेरे स्वर्गीय पिता का मुंह सदा देखते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“[जो खो गया था उसी को बचाने के लिए मानव-पुत्र आया है।]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

[क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

[मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

[क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को बचाने आया है।]

अध्याय देखें



मत्ती 18:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु इस्राएल घराने की खोई हुई भेड़ों के पास जाओ.


येशु ने उत्तर दिया, “मुझे मात्र इस्राएल वंश के खोई हुई भेड़ों के पास ही भेजा गया है.”


“क्या विचार है तुम्हारा? यदि किसी व्यक्ति के पास सौ भेड़ें हों और उनमें से एक भटक जाए तो क्या वह निन्यानवे को वहीं पहाड़ियों पर छोड़ उसको खोजने न निकलेगा, जो भटक गई है?


यह सुन येशु ने स्पष्ट किया, “चिकित्सक की ज़रूरत स्वस्थ व्यक्ति को नहीं परंतु रोगी व्यक्ति को होती है.


क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, अब जीवित हो गया है; यह खो गया था किंतु अब मिल गया है.’ इसलिये वे सभी आनंद से भर गए.


हमारे लिए आनंद मनाना और हर्षित होना सही ही है क्योंकि तुम्हारा यह भाई, जो मर गया था, अब जीवित हो गया है; वह, जो खो गया था, अब मिल गया है.’ ”


मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को खोजने तथा उन्हें उद्धार देने आया है.”


और वे दूसरे नगर की ओर बढ़ गए.


चोर किसी अन्य उद्देश्य से नहीं, मात्र चुराने, हत्या करने और नाश करने आता है; मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं और बहुतायत का जीवन पाएं.


“मैं उस व्यक्ति पर दोष नहीं लगाता, जो मेरे संदेश सुनकर उनका पालन नहीं करता क्योंकि मैं संसार पर दोष लगाने नहीं परंतु संसार के उद्धार के लिए आया हूं.


क्योंकि परमेश्वर ने अपने पुत्र को संसार पर दोष लगाने के लिए नहीं परंतु संसार के उद्धार के लिए भेजा.


यह बात सच है, जो हर प्रकार से मानने योग्य है: मसीह येशु पापियों के उद्धार के लिए संसार में आए. इनमें सबसे बड़ा पापी मैं हूं.