और वह बढ़ने लगा और फैलकर अंगूर की एक लता हो गया. उसकी डालियां उसकी ओर झुकी, पर उसकी जड़ें उसके नीचे में ही रहीं. वह अंगूर की एक लता हो गई और उसमें से डालियां निकलीं और ये डालियां पत्तियों से भर गईं.
मत्ती 13:26 - सरल हिन्दी बाइबल जब गेहूं के अंकुर फूटे और बालें आईं तब जंगली बीज के पौधे भी दिखाई दिए. पवित्र बाइबल जब गेहूँ में अंकुर निकले और उस पर बालें आयीं तो खरपतवार भी दिखने लगी। Hindi Holy Bible जब अंकुर निकले और बालें लगीं, तो जंगली दाने भी दिखाई दिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब अंकुर फूटा और बालें लगीं, तब जंगली बीज के पौधे भी दिखाई पड़े। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब अंकुर निकले और बालें लगीं, तो जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए। नवीन हिंदी बाइबल जब पौधा अंकुरित हुआ और बालें लगीं, तो जंगली पौधे भी दिखाई दिए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब अंकुर निकले और बालें लगी, तो जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए। |
और वह बढ़ने लगा और फैलकर अंगूर की एक लता हो गया. उसकी डालियां उसकी ओर झुकी, पर उसकी जड़ें उसके नीचे में ही रहीं. वह अंगूर की एक लता हो गई और उसमें से डालियां निकलीं और ये डालियां पत्तियों से भर गईं.
जब उसके सेवक सो रहे थे, उसका शत्रु आया और गेहूं के बीज के मध्य जंगली बीज रोप कर चला गया.
“इस पर सेवकों ने आकर अपने स्वामी से पूछा, ‘स्वामी, आपने तो अपने खेत में उत्तम बीज रोपे थे! तो फिर ये जंगली पौधे कहां से आ गए?’