मत्ती 13:1 - सरल हिन्दी बाइबल यह घटना उस दिन की है जब येशु घर से बाहर झील के किनारे पर बैठे हुए थे. पवित्र बाइबल उसी दिन यीशु उस घर को छोड़ कर झील के किनारे उपदेश देने जा बैठा। Hindi Holy Bible उसी दिन यीशु घर से निकलकर झील के किनारे जा बैठा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु उसी दिन घर से निकले और झील के किनारे बैठ गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसी दिन यीशु घर से निकलकर झील के किनारे जा बैठा। नवीन हिंदी बाइबल उसी दिन यीशु घर से निकलकर झील के किनारे बैठा हुआ था; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसी दिन यीशु घर से निकलकर झील के किनारे जा बैठा। |
जब येशु भीड़ को छोड़कर घर के भीतर चले गए, उनके शिष्यों ने उनके पास आकर उनसे विनती की, “गुरुवर, हमें खेत के जंगली बीज का दृष्टांत समझा दीजिए.”
जब येशु ने घर में प्रवेश किया वे अंधे भी उनके पास पहुंच गए. येशु ने उनसे प्रश्न किया, “क्या तुम्हें विश्वास है कि मुझमें यह करने का सामर्थ्य है?” उन्होंने उत्तर दिया, “जी हां, प्रभु.”
तब मसीह येशु दोबारा सागर तट पर चले गए. एक विशाल भीड़ उनके पास आ गयी और वह उन्हें शिक्षा देने लगे.