यह दावीद द्वारा भेजा उनका आखिरी वचन है: “यिशै के पुत्र दावीद की यह घोषणा है, वह व्यक्ति, जो परमेश्वर द्वारा उन्नत किया गया, वह घोषणा कर रहा है, याकोब के परमेश्वर द्वारा अभिषिक्त, इस्राएल का लोकप्रिय, मधुर संगीतकार:
भजन संहिता 72:20 - सरल हिन्दी बाइबल यिशै के पुत्र दावीद की प्रार्थनाएं यहां समाप्त हुईं. पवित्र बाइबल (यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएं समाप्त हुई।) Hindi Holy Bible यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दाऊद बेन-यिशय की प्रार्थना समाप्त हुईं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्त हुईं। नवीन हिंदी बाइबल यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्त हुईं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई। |
यह दावीद द्वारा भेजा उनका आखिरी वचन है: “यिशै के पुत्र दावीद की यह घोषणा है, वह व्यक्ति, जो परमेश्वर द्वारा उन्नत किया गया, वह घोषणा कर रहा है, याकोब के परमेश्वर द्वारा अभिषिक्त, इस्राएल का लोकप्रिय, मधुर संगीतकार:
तो गेहूं के स्थान पर कांटे बढ़ने लगें तथा जौ के स्थान पर जंगली घास उग जाए.” यहां अय्योब का वचन समाप्त हो गया.
उसे फेंकते हुए तुम यह कहना, ‘बाबेल इसी प्रकार डूब जाएगा और फिर कभी उठकर ऊपर न आएगा, क्योंकि मैं उस पर ऐसा संकट डालने पर हूं. और उसके लोग गिर जाएंगे.’ ” येरेमियाह के शब्द यहीं तक हैं.