सरल-साधारण व्यक्ति सुसंगत मार्ग छोड़ देते और मृत्यु का कारण हो जाते हैं, तथा मूर्खों की मनमानी उन्हें ले डूबती है;
भजन संहिता 69:22 - सरल हिन्दी बाइबल उनके लिए सजाई गई मेज़ ही उनके लिए फंदा बन जाए; और जब वे शान्तिपूर्ण स्थिति में हैं, यही उनके लिए जाल सिद्ध हो जाए. पवित्र बाइबल उनकी मेज खानों से भरी है वे इतना विशाल सहभागिता भोज कर रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि वे खाना उन्हें नष्ट करें। Hindi Holy Bible उनका भोजन उनके लिये फन्दा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके सम्मुख रखा हुआ भोजन फन्दा बन जाए, और उनकी सहभागिता-बलि एक जाल। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनका भोजन उनके लिये फन्दा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए। नवीन हिंदी बाइबल उनका भोजन उनके लिए फंदा हो जाए; और उनके सुख का समय उनके लिए जाल बन जाए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनका भोजन उनके लिये फंदा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए। |
सरल-साधारण व्यक्ति सुसंगत मार्ग छोड़ देते और मृत्यु का कारण हो जाते हैं, तथा मूर्खों की मनमानी उन्हें ले डूबती है;
यदि तुम नहीं सुनते हो, और यदि तुम मेरे नाम का आदर करने का निश्चय नहीं करते हो,” सर्वशक्तिमान याहवेह का कहना है, “तो मैं तुमको एक शाप दूंगा, और मैं तुम्हारी आशीषों को श्रापित करूंगा. हां, मैं उन्हें पहले ही शापित कर चुका हूं, क्योंकि तुमने मेरा आदर न करने का निश्चय किया है.
लोग कह रहे होंगे, “सब कुशल है, कोई संकट है ही नहीं!” उसी समय बिना किसी पहले से जानकारी के उन पर विनाश टूट पड़ेगा—गर्भवती की प्रसव पीड़ा के समान, उनका भाग निकलना असंभव होगा.
तथा, “वह पत्थर जिससे ठोकर लगती है, वह चट्टान, जो उनके पतन का कारण है.” वे लड़खड़ाते इसलिये हैं कि वे वचन को नहीं मानते हैं और यही दंड उनके लिये परमेश्वर द्वारा ठहराया गया है.