यहोशाफ़ात डर गया. उसने अपना ध्यान याहवेह की इच्छा जानने की ओर लगा दिया. उसने सारे यहूदिया में उपवास की घोषणा करवा दी.
भजन संहिता 56:3 - सरल हिन्दी बाइबल भयभीत होने की स्थिति में, मैं आप पर ही भरोसा करूंगा. पवित्र बाइबल जब भी डरता हूँ, तो मैं तेरा ही भरोसा करता हूँ। Hindi Holy Bible जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिस समय मैं भयभीत होता हूं, तुझ पर ही मैं भरोसा करता हूँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा। नवीन हिंदी बाइबल जब मुझे डर लगेगा, तो मैं अपना भरोसा तुझ पर रखूँगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिस समय मुझे डर लगेगा, मैं तुझ पर भरोसा रखूँगा। |
यहोशाफ़ात डर गया. उसने अपना ध्यान याहवेह की इच्छा जानने की ओर लगा दिया. उसने सारे यहूदिया में उपवास की घोषणा करवा दी.
मैंने याहवेह में आश्रय लिया है, फिर तुम मुझसे यह क्यों कह रहे हो: “पंछी के समान अपने पर्वत को उड़ जा.
मैंने याहवेह से प्रार्थना की और उन्होंने प्रत्युत्तर दिया; उन्होंने मुझे सब प्रकार के भय से मुक्त किया.
और दावीद वहां से भी चले गए. शाऊल से दूर भागते हुए वह गाथ के राजा आकीश के यहां जा पहुंचे.
उनके इन शब्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने पर दावीद गाथ के राजा आकीश से बहुत ही डर गए.
इस समय दावीद बहुत ही परेशान थे, क्योंकि उनके साथी उनका पत्थराव करने की योजना कर रहे थे. हर एक व्यक्ति का हृदय अपने पुत्र-पुत्रियों के अपहरण के कारण बहुत ही कटु हो चुका था. मगर दावीद ने इस स्थिति में याहवेह अपने परमेश्वर में बल प्राप्त किया.