तरशीश के सागर में राजा हीराम के साथ जहाजों का एक समूह था. हर तीन साल में तरशीश के जहाज़ वहां सोना, चांदी, हाथी-दांत, बन्दर और मोर लेकर आते थे.
भजन संहिता 48:7 - सरल हिन्दी बाइबल आपने उनका ऐसा विध्वंस किया, जैसे तरशीश के जलयानों का पूर्वी हवा के कारण हुआ था. पवित्र बाइबल प्रचण्ड पूर्वी पवन ने उनके जलयानों को चकनाचूर कर दिया। Hindi Holy Bible तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे तर्शीश के जलयानों के समान हैं, जिनको पूर्वी पवन छिन्न-भिन्न कर देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है। नवीन हिंदी बाइबल तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाज़ों को तोड़ डालता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू पूर्वी वायु से तर्शीश के जहाजों को तोड़ डालता है। |
तरशीश के सागर में राजा हीराम के साथ जहाजों का एक समूह था. हर तीन साल में तरशीश के जहाज़ वहां सोना, चांदी, हाथी-दांत, बन्दर और मोर लेकर आते थे.
यहोशाफ़ात ने दोबारा ओफीर से सोना आयात करने के लिए तरशीश के समान जहाज़ बनाए; मगर वे यात्रा पर जा ही न सके, क्योंकि वे एज़िओन-गेबेर नामक स्थान पर ही टूट गए.
वे निराश हो जाएंगे: दर्द और तकलीफ़ बढ़ जाएगी. वे हैरानी से एक दूसरे की ओर देखेंगे, और उनके मुंह जल जाएंगे.
मैं उन्हें शत्रु के समक्ष पूर्वी वायु प्रवाह-सदृश बिखरा दूंगा; मैं उनके संकट के समय उनके समक्ष अपनी पीठ कर दूंगा न कि अपना मुखमंडल.”