भजन संहिता 35:28 - सरल हिन्दी बाइबल मेरी जीभ सर्वदा आपकी धार्मिकता की घोषणा, तथा आपकी वंदना करती रहेगी. पवित्र बाइबल सो, हे यहोवा, मैं लोगों को तेरी अच्छाई बताऊँगा। हर दिन, मैं तेरी स्तुति करुँगा। Hindi Holy Bible तब मेरे मुंह से तेरे धर्म की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति निकलेगी॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब मैं तेरी धार्मिकता का पाठ, और तेरी स्तुति निरन्तर करता रहूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मेरे मुँह से तेरे धर्म की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति निकलेगी। नवीन हिंदी बाइबल तब मेरी जीभ से तेरी धार्मिकता की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति होती रहेगी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मेरे मुँह से तेरे धर्म की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति निकलेगी। |
हर एक स्थिति में मैं याहवेह को योग्य कहता रहूंगा; मेरे होंठों पर उनकी स्तुति-प्रशंसा के उद्गार सदैव ही बने रहेंगे.
सारे दिन मैं अपने मुख से आपके धर्ममय कृत्यों के तथा आपके उद्धार के बारे में बताता रहूंगा; यद्यपि मुझे इनकी सीमाओं का कोई ज्ञान नहीं है.
आपके युक्त कृत्यों का वर्णन मेरी जीभ से सदा होता रहेगा, क्योंकि जो मेरी हानि के इच्छुक थे आपने उन्हें लज्जित और निराश कर छोड़ा है.