ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 150:6 - सरल हिन्दी बाइबल

हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे जीवों! यहोवा की स्तुति करो! यहोवा की प्रशंसा करो!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

समस्‍त प्राणी प्रभु की स्‍तुति करें! प्रभु की स्‍तुति करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो*!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

सब प्राणी याह की स्तुति करें। याह की स्तुति करो!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जितने प्राणी हैं सब के सब यहोवा की स्तुति करें! यहोवा की स्तुति करो!

अध्याय देखें



भजन संहिता 150:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

उनकी समस्त सृष्टि, जो समस्त रचना में व्याप्‍त हैं, याहवेह का स्तवन करें. मेरे प्राण, याहवेह का स्तवन करो.


याहवेह, आपके द्वारा बनाए गए समस्त सृष्टि आपके प्रति आभार व्यक्त करेंगे, और आपके समस्त सात्विक आपका स्तवन करेंगे.


मेरा मुख याहवेह का गुणगान करेगा. सभी सदा-सर्वदा उनके पवित्र नाम का स्तवन करते रहें.


सभी याहवेह की महिमा का गुणगान करें, क्योंकि मात्र उन्हीं की महिमा सर्वोच्च है; उनका ही तेज पृथ्वी और आकाश से महान है.


परमेश्वर अपने पवित्र आवास में अनाथों के पिता तथा विधवाओं के रक्षक हैं.


इसी प्रकार मैंने सारी सृष्टि—स्वर्ग में, इस पृथ्वी पर तथा इस पृथ्वी के नीचे, समुद्र तथा उसमें बसी हुई हर एक वस्तु को यह कहते सुना: “मेमने का तथा उनका, जो सिंहासन पर बैठे हैं, स्तुति, आदर, महिमा तथा प्रभुता, सदा-सर्वदा रहे.”