ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 148:9 - सरल हिन्दी बाइबल

पर्वत और पहाड़ियां, फलदायी वृक्ष तथा सभी देवदार,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर ने पर्वतों और पहाड़ों को बनाया, फलदार पेड़ और देवदार के वृक्ष उसी ने रचे हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे पहाड़ों और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ पर्वत एवं समस्‍त घाटियो! ओ फलवान वृक्षो तथा देवदारो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे पहाड़ो और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षो और सब देवदारो!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे पर्वतो और पहाड़ियो, हे फलवंत वृक्षो और देवदार के सब वृक्षो,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे पहाड़ों और सब टीलों, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों!

अध्याय देखें



भजन संहिता 148:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

मरुस्थल एवं उसमें स्थित नगर नारे लगाओ; बस्तियां और गुफा में भी बसे हुए जय जयकार करो. सेला के निवासी नारे लगाओ; पर्वत शिखरों पर से खुशी के नारे लगाएं.


हे आकाश, आनंदित हो, क्योंकि याहवेह ने यह कर दिखाया है; हे अधोलोक के पाताल भी खुश हो. हे पहाड़ों, आनंद से गाओ, क्योंकि याहवेह ने याकोब को छुड़ा लिया है, तथा इस्राएल में उन्होंने अपनी महिमा प्रकट की है.


हे आकाश, जय जयकार करो; हे पृथ्वी, आनंदित होओ; हे पर्वतो, आनंद से जय जयकार करो! क्योंकि याहवेह ने अपनी प्रजा को शांति दी है और दीन लोगों पर दया की है.


भला हो कि आप आकाश को फाड़कर नीचे आ सकते, कि पर्वत आपके सामने कांप उठे!