इस शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा है गायक-वृन्द, उसके पीछे है वाद्य-वृन्द; जिनमें युवतियां भी हैं जो डफ़ बजा रही हैं.
भजन संहिता 148:12 - सरल हिन्दी बाइबल युवक और युवतियां, वृद्ध और बालक. पवित्र बाइबल परमेश्वर ने युवक और युवतियों को बनाया। परमेश्वर ने बूढ़ों और बच्चों को रचा है। Hindi Holy Bible हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) युवक और युवतियाँ भी; बच्चों समेत वृद्ध भी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे जवानो और कुमारियो, हे पुरनियो और बालको! नवीन हिंदी बाइबल हे जवानो और कुमारियो, हे वृद्धो और बच्चो, प्रभु की स्तुति करो! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों! |
इस शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा है गायक-वृन्द, उसके पीछे है वाद्य-वृन्द; जिनमें युवतियां भी हैं जो डफ़ बजा रही हैं.
आपने अपने शत्रुओं के कारण बालकों एवं शिशुओं के मुख से अपना बल बसा लिया, कि आपके विरोधियों तथा शत्रु का अंत हो जाए.
तब कुंवारी कन्या का हर्ष नृत्य में फूट पड़ेगा इसमें जवान एवं प्रौढ़, दोनों ही सम्मिलित हो जाएंगे. क्योंकि मैं उनकी छाया को उल्लास में परिवर्तित कर दूंगा; मैं उनके शोक को आनंद में ढाल कर उन्हें सांत्वना प्रदान करूंगा.
कितने आकर्षक और सुंदर होंगे वे! जवान अन्न खाकर, और जवान युवतियां नयी अंगूर की दाखमधु पीकर हृष्ट-पुष्ट हो जाएंगी.
जब वे उस स्थान पर पहुंचे, जहां ज़ैतून पर्वत का ढाल प्रारंभ होता है, सारी भीड़ उन सभी अद्भुत कामों को याद करते हुए, जो उन्होंने देखे थे, ऊंचे शब्द में आनंदपूर्वक परमेश्वर की स्तुति करने लगी: