तब एज़्रा ने याहवेह, महान परमेश्वर की स्तुति की और भीड़ ने कहा: “आमेन, आमेन!” उन सभी लोगों ने अपने हाथ उठाए हुए थे, तब बड़े ही आदर के साथ भीड़ ने भूमि की ओर झुककर याहवेह की स्तुति की उनके मुंह ज़मीन पर ही लगे रहे.
भजन संहिता 134:2 - सरल हिन्दी बाइबल पवित्र स्थान में अपने हाथ ऊंचे उठाओ, और याहवेह का स्तवन करो. पवित्र बाइबल सेवकों, अपने हाथ उठाओ और यहोवा को धन्य कहो। Hindi Holy Bible अपने हाथ पवित्र स्थान में उठा कर, यहोवा को धन्य कहो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र स्थान की ओर अपने हाथ उठाओ, और प्रभु को धन्य कहो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो। नवीन हिंदी बाइबल अपने हाथ पवित्रस्थान की ओर उठाकर यहोवा को धन्य कहो। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो। |
तब एज़्रा ने याहवेह, महान परमेश्वर की स्तुति की और भीड़ ने कहा: “आमेन, आमेन!” उन सभी लोगों ने अपने हाथ उठाए हुए थे, तब बड़े ही आदर के साथ भीड़ ने भूमि की ओर झुककर याहवेह की स्तुति की उनके मुंह ज़मीन पर ही लगे रहे.
आपके सामने मेरी प्रार्थना सुगंधधूप; तथा मेरे हाथ उठाना, सान्ध्य बलि समर्पण जैसा हो जाए.
मैं अपने हाथ धोकर निर्दोषता प्रमाणित करूंगा और याहवेह, मैं आपकी वेदी की परिक्रमा करूंगा,
जब मैं परम पवित्र स्थान की ओर अपने हाथ उठाऊं, जब मैं सहायता के लिए आपको पुकारूं, तो मेरी पुकार सुन लीजिए.
होंठों पर गीत और मुख से स्तुति के वचनों से मेरे प्राण ऐसे तृप्त हो जाएंगे, जैसे उत्कृष्ट भोजन से.
उठो, रात्रि में दोहाई दो, रात्रि प्रहर प्रारंभ होते ही; जल-सदृश उंडेल दो अपना हृदय अपने प्रभु की उपस्थिति में. अपनी संतान के कल्याण के लिए अपने हाथ उनकी ओर बढ़ाओ, उस संतान के लिए, जो भूख से हर एक गली के मोड़ पर मूर्छित हो रही है.
आइए हम अपने हृदय एवं अपनी बांहें परमेश्वर की ओर उन्मुख करें तथा अपने हाथ स्वर्गिक परमेश्वर की ओर उठाएं:
मैं चाहता हूं कि हर जगह सभाओं में पुरुष, बिना क्रोध तथा विवाद के, परमेश्वर को समर्पित हाथों को ऊपर उठाकर प्रार्थना किया करें.