फिर परमेश्वर ने नोहा और सभी जंगली जानवरों और घरेलू पशुओं को याद किया जो जहाज़ में थे और एक हवा चलाई. तब पानी सूखने लगे और धीरे धीरे पानी कम होने लगा.
भजन संहिता 132:1 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, दावीद को और उनके द्वारा झेली गई समस्त विषमताओं को स्मरण कीजिए. पवित्र बाइबल हे यहोवा, जैसे दाऊद ने यातनाएँ भोगी थी, उसको याद कर। Hindi Holy Bible हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, दाऊद के हित में उसकी समस्त कठिनाइयों को स्मरण कर; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, दाऊद और उसकी सारी विपत्ति को स्मरण कर। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; |
फिर परमेश्वर ने नोहा और सभी जंगली जानवरों और घरेलू पशुओं को याद किया जो जहाज़ में थे और एक हवा चलाई. तब पानी सूखने लगे और धीरे धीरे पानी कम होने लगा.
जब यात्रियों ने मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा, “चलो, याहवेह के आवास को चलें,” मैं अत्यंत उल्लसित हुआ.
जिन्होंने याहवेह पर भरोसा किया है, वे ज़ियोन पर्वत समान हैं, जिसे हिलाया नहीं जा सकता, जो सदा-सर्वदा स्थायी है.
जब याहवेह ने बंदियों को ज़ियोन लौटा लाया, हम उन पुरुषों के समान थे, जिन्होंने स्वप्न देखा था.
यदि गृह-निर्माण याहवेह द्वारा न किया गया हो तो, श्रमिकों का परिश्रम निरर्थक होता है. यदि नगर की सुरक्षा याहवेह न करें, तो रखवाले द्वारा की गई चौकसी व्यर्थ होती है.
वे सभी धन्य हैं, जिनमें याहवेह के प्रति श्रद्धा पायी जाती है, जो उनकी नीतियों का आचरण करते हैं.
याहवेह, मेरा हृदय न तो अहंकार से फूल रहा है, और न मेरी आंखें घमंड में चढ़ी हुई हैं; मेरी रुचि न तो असाधारण उपलब्धियों में है, न चमत्कारों में.
परमेश्वर ने उनकी कराहट सुनी, और अब्राहाम, यित्सहाक तथा याकोब के साथ की गई अपनी वाचा को याद किया.