ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 118:9 - सरल हिन्दी बाइबल

न्यायियों पर भरोसा करने की अपेक्षा से याहवेह का आश्रय लेना उत्तम है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अपने मुखियाओं पर भरोसा रखने से यहोवा पर भरोसा रखना उत्तम है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा की शरण लेनी, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शासकों पर भरोसा करने की अपेक्षा प्रभु की शरण लेना भला है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा की शरण लेनी, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा की शरण लेना, प्रधानों पर भरोसा रखने से भी उत्तम है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा की शरण लेना, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 118:9
8 क्रॉस रेफरेंस  

हाय उन पर जो मिस्र देश में सहायता के लिए जाते हैं, और जो घोड़ों पर आश्रित होते हैं, उनका भरोसा रथों पर है क्योंकि वे बहुत हैं, और सवारों पर क्योंकि वे बलवान है, किंतु वे इस्राएल के पवित्र परमेश्वर की ओर सहायता के लिए नहीं देखते, और न ही वे याहवेह को खोजते हैं.


“अश्शूरी के लोग तलवार से मार दिये जाएंगे, वह मनुष्य की तलवार से नहीं; एक तलवार उन्हें मार डालेगी, किंतु वह तलवार मनुष्य की नहीं है. इसलिये वह उस तलवार से बच नहीं पाएगा और उसके जवान पुरुष पकड़े जाएंगे.


जब उन्होंने तुम्हें अपने हाथों से पकड़ा, तो तुमने चीर दिया और तुमने उनके कंधों को फाड़कर उखाड़ दिया; जब वे तुम पर झुके, तो तुमने तोड़ा और उनकी पीठ में मरोड़ आ गई.


तब वे कहेंगे, “हमारा कोई राजा नहीं है क्योंकि हमने याहवेह का आदर नहीं किया. पर यदि हमारा कोई राजा होता भी, तो वह हमारे लिये क्या करता?”