मृत्यु की बेला में भी तुम्हारे शौर्य का ह्रास न हुआ होगा, जिस प्रकार परिपक्व अन्न एकत्र किया जाता है.
भजन संहिता 116:15 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह की दृष्टि में उनके भक्तों की मृत्यु मूल्यवान होती है. पवित्र बाइबल किसी एक की भी मृत्यु जो यहोवा का अनुयायी है, यहोवा के लिये अति महत्वपूर्ण है। हे यहोवा, मैं तो तेरा एक सेवक हूँ! Hindi Holy Bible यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के संतों की मृत्यु प्रभु की दृष्टि में मूल्यवान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा की दृष्टि में उसके भक्तों की मृत्यु अनमोल है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। |
मृत्यु की बेला में भी तुम्हारे शौर्य का ह्रास न हुआ होगा, जिस प्रकार परिपक्व अन्न एकत्र किया जाता है.
वह उनके प्राणों को अंधेर और हिंसा से बचा लेगा, क्योंकि उसकी दृष्टि में उनका रक्त मूल्यवान है.
“एक तय समय पर उस गरीब व्यक्ति की मृत्यु हुई और स्वर्गदूत उसे अब्राहाम के सामने ले गए. कुछ समय बाद धनी व्यक्ति की भी मृत्यु हुई और उसे भूमि में गाड़ दिया गया.
और जीवित मैं ही हूं; मैं मृत था किंतु देखो, अब मैं हमेशा के लिए जीवित हूं. मृत्यु और अधोलोक की कुंजियां मेरे अधिकार में हैं.
वे सिंहासन के सामने, चारों प्राणियों तथा पुरनियों के सामने एक नया गीत गा रहे थे. उन 1,44,000 व्यक्तियों के अलावा, जो सारी मानव जाति में से छुड़ाए गए थे, किसी भी अन्य में यह गीत सीखने की योग्यता ही न थी.
यदि कोई आपके प्राण लेने के उद्देश्य से आपका पीछा करना शुरू कर दे, तब मेरे स्वामी का जीवन याहवेह, आपके परमेश्वर की सुरक्षा में जीवितों की झोली में संचित कर लिया जाएगा, मगर आपके शत्रुओं के जीवन को इस प्रकार दूर प्रक्षेपित कर देंगे, जैसे गोफन के द्वारा पत्थर फेंक दिया जाता है.