आदि से अनंत काल तक धन्य हैं. याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर! इस पर सारी प्रजा ने कहा, “आमेन” और “याहवेह की स्तुति हो!”
भजन संहिता 113:2 - सरल हिन्दी बाइबल आज से सदा-सर्वदा याहवेह के नाम का स्तवन होता रहे. पवित्र बाइबल यहोवा का नाम आज और सदा सदा के लिये और अधिक धन्य हो। यह मेरी कामना है। Hindi Holy Bible यहोवा का नाम अब से ले कर सर्वदा तक धन्य कहा जाय! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आज से युग-युगान्त तक प्रभु का नाम धन्य है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाय! नवीन हिंदी बाइबल यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य हो। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाएँ! |
आदि से अनंत काल तक धन्य हैं. याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर! इस पर सारी प्रजा ने कहा, “आमेन” और “याहवेह की स्तुति हो!”
आदि से अनंत काल तक धन्य हैं. याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर, इस पर सारी प्रजा कहे, “आमेन,” याहवेह की स्तुति हो.
किंतु जहां तक हमारा प्रश्न है, हम याहवेह का गुणगान करते रहेंगे, इस समय तथा सदा-सर्वदा. याहवेह का स्तवन हो.
और कहा: “परमेश्वर के नाम की महिमा सदा-सर्वदा होती रहे; क्योंकि बुद्धि और शक्ति उसकी है.
हममें इस समय सक्रिय सामर्थ्य के द्वारा, कलीसिया और मसीह येशु में उनकी महिमा पीढ़ी से पीढ़ी, सदा-सर्वदा होती रहे, आमेन.
इसी प्रकार मैंने सारी सृष्टि—स्वर्ग में, इस पृथ्वी पर तथा इस पृथ्वी के नीचे, समुद्र तथा उसमें बसी हुई हर एक वस्तु को यह कहते सुना: “मेमने का तथा उनका, जो सिंहासन पर बैठे हैं, स्तुति, आदर, महिमा तथा प्रभुता, सदा-सर्वदा रहे.”