मैं तेरे और आनेवाले तेरे वंश के साथ पीढ़ी-पीढ़ी की यह वाचा बांधूंगा कि मैं तुम्हारा और तुम्हारे बाद तुम्हारे वंश का परमेश्वर रहूंगा.
भजन संहिता 105:7 - सरल हिन्दी बाइबल वह याहवेह हैं, हमारे परमेश्वर; समस्त पृथ्वी पर उनके द्वारा किया गया न्याय स्पष्ट है. पवित्र बाइबल यहोवा ही हमारा परमेश्वर है। सारे संसार पर यहोवा का शासन है। Hindi Holy Bible वही हमारा परमेश्वर यहोवा है; पृथ्वी भर में उसके निर्णय होते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वही प्रभु हमारा परमेश्वर है; समस्त पृथ्वी पर उसके न्याय-सिद्धान्त सक्रिय हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वही हमारा परमेश्वर यहोवा है; पृथ्वी भर में उसके निर्णय होते हैं। नवीन हिंदी बाइबल वही हमारा परमेश्वर यहोवा है; पूरी पृथ्वी पर उसी के निर्णय होते हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वही हमारा परमेश्वर यहोवा है; पृथ्वी भर में उसके निर्णय होते हैं। |
मैं तेरे और आनेवाले तेरे वंश के साथ पीढ़ी-पीढ़ी की यह वाचा बांधूंगा कि मैं तुम्हारा और तुम्हारे बाद तुम्हारे वंश का परमेश्वर रहूंगा.
यह समझ लो कि स्वयं याहवेह ही परमेश्वर हैं. हमारी रचना उन्हीं ने की है, स्वयं हमने नहीं; हम पर उन्हीं का स्वामित्व है. हम उनकी प्रजा, उनकी चराई की भेड़ें हैं.
क्योंकि वह हमारे परमेश्वर हैं और हम उनके चराई की प्रजा हैं, उनकी अपनी संरक्षित भेड़ें. यदि आज तुम उनका स्वर सुनते हो,
रात के समय मेरा प्राण आपकी लालसा करता है; मेरा मन अंदर ही अंदर आपको खोजता रहता है. क्योंकि जब पृथ्वी पर आपके न्याय का काम होता है, तब लोग धर्म को सीखते हैं.
कौन है, प्रभु, जिसमें आपके प्रति श्रद्धा न होगी, कौन है, जो आपकी महिमा न करेगा? मात्र आप ही हैं पवित्र. सभी राष्ट्र आकर आपका धन्यवाद करेंगे, क्योंकि आपके न्याय के कार्य प्रकट हो चुके हैं.”