ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




फिलेमोन 1:23 - सरल हिन्दी बाइबल

मसीह येशु में मेरा साथी बंदी एपाफ़्रास.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यीशु मसीह में स्थित मेरे साथी बंदी इपफ्रास का तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इपफ्रास जो मसीह यीशु में मेरे साथ कैदी है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इपफ्रास, जो येशु मसीह के कारण मेरे साथ बन्‍दी है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इपफ्रास, जो मसीह यीशु में मेरे साथ कैदी है,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इपफ्रास, जो मसीह यीशु में मेरा साथी बंदी है, तुझे नमस्कार कहता है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इपफ्रास जो मसीह यीशु में मेरे साथ कैदी है

अध्याय देखें



फिलेमोन 1:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

आन्द्रोनिकॉस तथा यूनियस को नमस्कार. ये मेरे संबंधी तथा सहबंदी हैं. प्रेरितों में इनका स्थान वर्णनीय है. ये भी मुझसे पहले मसीह में आ चुके थे.


ठीक जिसे तुमने हमारे प्रिय सहकर्मी दास एपाफ़्रास से सीखा, जो तुम्हारे लिए मसीह का सच्चा सेवक है.


मेरे साथ कैदी आरिस्तारख़ॉस की ओर से नमस्कार और मार्कास की ओर से भी, जो बारनबास का संबंधी है. (जिसके विषय में तुम्हें यह निर्देश दिया गया था; कि यदि वह आए तो उसकी पहुनाई करना.)


एपाफ़्रास की ओर से भी तुम्हें नमस्कार, जो तुममें से एक तथा मसीह येशु का दास है. वह तुम्हारे लिए हमेशा मन की एकाग्रता से प्रार्थनारत रहता है कि तुम परमेश्वर की सारी इच्छा में सिद्ध तथा पूरी तरह आश्वस्त होकर स्थिर रहो.


मसीह येशु के लिए बंदी पौलॉस तथा हमारे भाई तिमोथियॉस की ओर से, हमारे प्रिय सहकर्मी फ़िलेमोन,


मैं, मसीह येशु के लिए बंदी बूढ़ा पौलॉस, प्रेमवश तुमसे इस समय मात्र विनती कर रहा हूं.