सोर नगर से शुरू की गई यात्रा पूरी कर हम प्तुलेमाईस नगर पहुंचे. स्थानीय भाई बहिनों से भेंट कर हम एक दिन वहीं रुक गए.
प्रेरितों के काम 28:12 - सरल हिन्दी बाइबल सायराक्यूज़ नगर पहुंचने पर हम वहां तीन दिन रहे. पवित्र बाइबल फिर हम सरकुस जा पहुँचे जहाँ हम तीन दिन ठहरे। Hindi Holy Bible सुरकूसा में लंगर डाल करके हम तीन दिन टिके रहे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हम सुरकूसा बंदरगाह में लंगर डाल कर तीन दिन वहाँ रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुरकूसा में लंगर डाल कर हम तीन दिन टिके रहे। नवीन हिंदी बाइबल सुरकूसा में लंगर डालकर हम वहाँ तीन दिन रहे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुरकूसा में लंगर डाल करके हम तीन दिन टिके रहे। |
सोर नगर से शुरू की गई यात्रा पूरी कर हम प्तुलेमाईस नगर पहुंचे. स्थानीय भाई बहिनों से भेंट कर हम एक दिन वहीं रुक गए.
हम सब आद्रामुत्तेयुम नगर के एक जलयान पर सवार हुए, जो आसिया प्रदेश के समुद्र के किनारे के नगरों से होते हुए जाने के लिए तैयार था. जलमार्ग द्वारा हमारी यात्रा शुरू हुई. आरिस्तारख़ॉस भी हमारा साथी यात्री था, जो मकेदोनिया प्रदेश के थेस्सलोनिकेयुस नगर का वासी था.
तीन महीने बाद हमने अलेक्सान्द्रिया जा रहे जलयान पर यात्रा शुरू की. यह जलयान ठंड के कारण इस द्वीप में ठहरा हुआ था. इस यान के अगले भाग पर एक जोड़ी देवताओं की एक आकृति—दिओस्कूरोईस गढ़ी हुई थी.
वहां से आगे बढ़कर हम रेगियम नगर पहुंचे. एक दिन बाद जब हमें दक्षिण वायु मिली हम फिर आगे बढ़े और दूसरे दिन पुतेओली नगर जा पहुंचे.