“स्वामी ने इस ठग भंडारी की इस चतुराई भरी योजना की सराहना की: सांसारिक लोग ज्योति की संतान की तुलना में अपने जैसे लोगों के साथ अपने आचार-व्यवहार में कितने अधिक चतुर हैं!
प्रेरितों के काम 27:32 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये सैनिकों ने उन रस्सियों को काट दिया जिससे वह नाव लटकी हुई थी. पवित्र बाइबल सो सैनिकों ने रस्सियों को काट कर रक्षा नौकाओं को नीचे गिरा दिया। Hindi Holy Bible तब सिपाहियों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस पर सैनिकों ने डोंगी के रस्से काट कर उसे समुद्र में छोड़ दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब सैनिकों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। नवीन हिंदी बाइबल अतः सैनिकों ने डोंगी के रस्से काट दिए और उसे नीचे गिरा दिया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब सिपाहियों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। |
“स्वामी ने इस ठग भंडारी की इस चतुराई भरी योजना की सराहना की: सांसारिक लोग ज्योति की संतान की तुलना में अपने जैसे लोगों के साथ अपने आचार-व्यवहार में कितने अधिक चतुर हैं!
इसलिये उन्होंने रस्सियों का एक कोड़ा बनाया और उन सबको बैलों और भेड़ों सहित मंदिर से बाहर निकाल दिया और साहूकारों के सिक्के बिखेर दिए, उनकी चौकियों को उलट दिया
पौलॉस ने शताधिपति और सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि ये लोग जलयान पर न रहे तो आप भी जीवित न रह सकेंगे.”
पौलॉस ने उन सबसे कुछ खा लेने की विनती की, “चौदह दिन से आप अनिश्चितता की स्थिति का सामना करते आ रहे हैं और आप लोगों ने कुछ खाया भी नहीं है.