ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 27:26 - सरल हिन्दी बाइबल

हम अवश्य ही किसी द्वीप के थल पर पहुंच जाएंगे.”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु हम किसी टापू के उथले पानी में अवश्य जा फँसेगें।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हम अवश्‍य किसी द्वीप से जा लगेंगे।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हम अवश्य किसी द्वीप पर जा लगेंगे।”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा।”

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 27:26
4 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने जलयान को पेंदे से लेकर ऊपर तक रस्सों द्वारा अच्छी रीति से कस दिया और इस आशंका से कि कहीं उनका जलयान सिर्तिस के उथले समुद्र की रेत में फंस न जाए, उन्होंने लंगर को थोड़ा नीचे उतारकर जलयान को हवा के बहाव के साथ साथ बहने के लिए छोड़ दिया.


चौदहवें दिन-रात के समय, जब हम आद्रिया सागर में लहरों के थपेड़ों के बीच आगे बढ़ रहे थे, आधी रात को नाविकों को यह अहसास हुआ कि वे थल के पास पहुंच रहे हैं.


इस आशंका से कि कहीं वे चट्टानों से टकरा न जाएं उन्होंने जलयान की पिछली ओर से चार लंगर डाल दिए और उत्सुकता से सुबह होने की कामना करने लगे.


जब सभी यात्री वहां सुरक्षित आ गए. तब हमें मालूम हुआ कि इस द्वीप का नाम मैलिते था.