बारनबास और पौलॉस के भाषण को सभा के सभी सदस्य चुपचाप सुन रहे थे कि परमेश्वर ने किस प्रकार उनके माध्यम से गैर-यहूदियों के बीच अद्भुत चिह्न दिखाए हैं.
प्रेरितों के काम 21:22 - सरल हिन्दी बाइबल अब बताइए, हम क्या करें? उन्हें अवश्य यह तो मालूम हो ही जाएगा कि आप यहां आए हुए हैं. पवित्र बाइबल “सो क्या किया जाये? वे यह तो सुन ही लेंगे कि तू आया हुआ है। Hindi Holy Bible लोग अवश्य सुनेंगे, कि तू आया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब क्या किया जाये? वे अवश्य सुनेंगे कि आप आ गये हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो फिर क्या किया जाए? लोग अवश्य सुनेंगे कि तू आया है। नवीन हिंदी बाइबल अब क्या किया जाए? वे अवश्य सुनेंगे कि तू आया है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो फिर क्या किया जाए? लोग अवश्य सुनेंगे कि तू यहाँ आया है। |
बारनबास और पौलॉस के भाषण को सभा के सभी सदस्य चुपचाप सुन रहे थे कि परमेश्वर ने किस प्रकार उनके माध्यम से गैर-यहूदियों के बीच अद्भुत चिह्न दिखाए हैं.
इसलिये सारी कलीसिया के साथ प्रेरितों और पुरनियों को यह सही लगा कि अपने ही बीच से कुछ व्यक्तियों को चुनकर पौलॉस तथा बारनबास के साथ अंतियोख़ नगर भेज दिया जाए. उन्होंने इसके लिए यहूदाह, जिसे बारसब्बास नाम से भी जाना जाता है तथा सीलास को चुन लिया. ये उनके बीच प्रधान माने जाते थे.
भीड़ में से कोई कुछ चिल्ला रहा था तो कोई और कुछ. सारी भीड़ पूरी तरह घबराई हुई थी. बहुतों को तो यही मालूम न था कि वे वहां इकट्ठा किस लिए हुए हैं.
उन्होंने यह सुन रखा है कि आप गैर-यहूदियों के बीच निवास कर रहे यहूदियों को यह शिक्षा दे रहे हैं कि मोशेह की व्यवस्था छोड़ दो, न तो अपने शिशुओं का ख़तना करो और न ही प्रथाओं का पालन करो.
तो सही क्या है? यही न कि मैं आत्मा से प्रार्थना करूं और समझ से भी. मैं आत्मा से गाऊंगा और समझ से भी गाऊंगा.