कुछ यहूदी यह सब देख जलन से भर गए और उन्होंने अपने साथ असामाजिक तत्वों को ले नगर चौक में इकट्ठा हो हुल्लड़ मचाना शुरू कर दिया. वे यासोन के मकान के सामने इकट्ठा होकर पौलॉस और सीलास को भीड़ के सामने लाने का प्रयास करने लगे.
प्रेरितों के काम 17:9 - सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने यासोन और अन्य शिष्यों की ज़मानत मिलने पर ही उन्हें रिहा किया. पवित्र बाइबल और इस प्रकार उन्होंने यासोन तथा दूसरे लोगों को ज़मानती मुचलका लेकर छोड़ दिया। Hindi Holy Bible और उन्होंने यासोन और बाकी लोगों से मुचलका लेकर उन्हें छोड़ दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने यासोन और दूसरों से जमानत ली और उन्हें जाने दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये उन्होंने यासोन और बाकी लोगों से मुचलका लेकर उन्हें छोड़ दिया। नवीन हिंदी बाइबल तब उन्होंने यासोन और बाकी लोगों से जमानत लेकर उन्हें छोड़ दिया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन्होंने यासोन और बाकी लोगों को जमानत पर छोड़ दिया। |
कुछ यहूदी यह सब देख जलन से भर गए और उन्होंने अपने साथ असामाजिक तत्वों को ले नगर चौक में इकट्ठा हो हुल्लड़ मचाना शुरू कर दिया. वे यासोन के मकान के सामने इकट्ठा होकर पौलॉस और सीलास को भीड़ के सामने लाने का प्रयास करने लगे.