जैसे ही उन लोगों ने मरे हुओं में से जी उठने का वर्णन सुना, उनमें से कुछ तो ठट्ठा करने लगे किंतु कुछ अन्यों ने कहा, “इस विषय में हम आपसे और अधिक सुनना चाहेंगे.”
प्रेरितों के काम 17:33 - सरल हिन्दी बाइबल उस समय पौलॉस उनके मध्य से चले गए पवित्र बाइबल तब पौलुस उन्हें छोड़ कर चल दिया। Hindi Holy Bible इस पर पौलुस उन के बीच में से निकल गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: पौलुस उनके बीच से चले गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस पर पौलुस उनके बीच में से निकल गया। नवीन हिंदी बाइबल अतः पौलुस उनके बीच में से निकल गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस पर पौलुस उनके बीच में से चला गया। |
जैसे ही उन लोगों ने मरे हुओं में से जी उठने का वर्णन सुना, उनमें से कुछ तो ठट्ठा करने लगे किंतु कुछ अन्यों ने कहा, “इस विषय में हम आपसे और अधिक सुनना चाहेंगे.”
किंतु कुछ ने उनका अनुचरण करते हुए प्रभु में विश्वास किया. उनमें एरियोपागुस का सदस्य दियोनुसियॉस, दामारिस नामक एक महिला तथा कुछ अन्य व्यक्ति थे.