प्रेरितों के काम 15:34 - सरल हिन्दी बाइबल किंतु सीलास को वहीं ठहरे रहना सही लगा.] पवित्र बाइबलHindi Holy Bible (परन्तु सीलास को वहां रहना अच्छा लगा।) पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु सीलास ने वहाँ रहने का निश्चय किया और यहूदा अकेले ही यरूशलेम लौटा।] पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) नवीन हिंदी बाइबल [परंतु सीलास को वहाँ ठहरना उचित लगा।] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) |
उनके कुछ समय वहां ठहरने के बाद उन्होंने उन्हें दोबारा शांतिपूर्वक उन्हीं के पास भेज दिया, जिन्होंने उन्हें यहां भेजा था. [
पौलॉस और बारनबास अंतियोख़ नगर में ही अन्य अनेकों के साथ प्रभु के वचन की शिक्षा देते तथा प्रचार करते रहे.
जब अपोल्लॉस ने आखाया प्रदेश के आगे जाने की इच्छा व्यक्त की तो भाई बहिनों ने उन्हें प्रोत्साहित किया तथा आखाया प्रदेश के शिष्यों को पत्र लिखकर विनती की कि वे उन्हें स्वीकार करें. इसलिये जब अपोल्लॉस वहां पहुंचे, उन्होंने उन शिष्यों का बहुत प्रोत्साहन किया, जिन्होंने अनुग्रह द्वारा विश्वास किया था
अब हमारे भाई अपोल्लॉस के संबंध में: मैंने उनसे बार-बार विनती की कि वह अन्य भाइयों के साथ तुम्हारे पास आएं किंतु वह इस समय यात्रा के लिए तैयार नहीं किंतु सही अवसर प्राप्त होते ही वह वहां आएंगे.