शाऊल के मिल जाने पर वह उन्हें लेकर अंतियोख़ नगर आ गए. वहां कलीसिया में एक वर्ष तक रहकर दोनों ने अनेक लोगों को शिक्षा दी. अंतियोख़ नगर में ही सबसे पहले मसीह येशु के शिष्य मसीही कहलाए.
प्रेरितों के काम 14:28 - सरल हिन्दी बाइबल वहां वे शिष्यों के बीच लंबे समय तक रहे. पवित्र बाइबल फिर अनुयायियों के साथ वे बहुत दिनों तक वहाँ ठहरे रहे। Hindi Holy Bible और वे चेलों के साथ बहुत दिन तक रहे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे बहुत समय तक वहाँ शिष्यों के साथ रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे चेलों के साथ बहुत दिन तक रहे। नवीन हिंदी बाइबल फिर वे शिष्यों के साथ बहुत दिनों तक रहे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे चेलों के साथ बहुत दिन तक रहे। |
शाऊल के मिल जाने पर वह उन्हें लेकर अंतियोख़ नगर आ गए. वहां कलीसिया में एक वर्ष तक रहकर दोनों ने अनेक लोगों को शिक्षा दी. अंतियोख़ नगर में ही सबसे पहले मसीह येशु के शिष्य मसीही कहलाए.
किंतु जब शिष्य उनके आस-पास इकट्ठा हुए, वह उठ खड़े हुए और नगर में लौट गए. अगले दिन वह बारनबास के साथ वहां से दरबे नगर को चले गए.
वे शिष्यों को दृढ़ करते और प्रोत्साहित करते हुए यह शिक्षा देते रहे कि उनका परमेश्वर के राज्य में प्रवेश हेतु इस विश्वास में स्थिर रहना तथा अनेक विपत्तियों को सहना ज़रूरी है.
पौलॉस और बारनबास अंतियोख़ नगर में ही अन्य अनेकों के साथ प्रभु के वचन की शिक्षा देते तथा प्रचार करते रहे.