कुछ दिन बाद पौलॉस ने बारनबास से कहा, “आइए, हम ऐसे हर एक नगर में जाएं जिसमें हमने प्रभु के वचन का प्रचार किया है और वहां शिष्यों की आत्मिक स्थिति का जायज़ा लें.”
प्रेरितों के काम 14:24 - सरल हिन्दी बाइबल पिसिदिया क्षेत्र में से जाते हुए वे पम्फ़ूलिया नगर में आए. पवित्र बाइबल इसके पश्चात पिसिदिया से होते हुए वे पम्फूलिया आ पहुँचे। Hindi Holy Bible और पिसिदिया से होते हुए वे पंफूलिया में पहुंचे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे पिसिदिया प्रदेश पार कर पंफुलिया प्रदेश पहुँचे पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब पिसिदिया से होते हुए वे पंफूलिया पहुँचे; नवीन हिंदी बाइबल तब वे पिसिदिया से होते हुए पंफूलिया पहुँचे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और पिसिदिया से होते हुए वे पंफूलिया में पहुँचे; |
कुछ दिन बाद पौलॉस ने बारनबास से कहा, “आइए, हम ऐसे हर एक नगर में जाएं जिसमें हमने प्रभु के वचन का प्रचार किया है और वहां शिष्यों की आत्मिक स्थिति का जायज़ा लें.”
किंतु पौलॉस बलपूर्वक कहते रहे कि उन्हें साथ न लिया जाए क्योंकि वह पम्फ़ूलिया नगर में उनका साथ और काम अधूरा छोड़ चले गए थे.
फ़्रिजिया, पम्फ़ूलिया, मिस्र, और लिबियावासी, जो क्रेते के आस-पास है; रोमी के रहनेवाले यहूदी तथा दीक्षित यहूदी,