प्रेरितों के काम 11:25 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये बारनबास को तारस्यॉस नगर जाकर शाऊल को खोजना सही लगा. पवित्र बाइबल बरनाबास शाऊल को खोजने तरसुस को चला गया। Hindi Holy Bible तब वह शाऊल को ढूंढने के लिये तरसुस को चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पश्चात् बरनबास शाऊल की खोज में तरसुस चले गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिये तरसुस को चला गया। नवीन हिंदी बाइबल तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिए तरसुस को चला गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिये तरसुस को चला गया। |
पौलॉस ने उसे उत्तर दिया, “मैं किलिकिया प्रदेश के तारस्यॉस नगर का एक यहूदी नागरिक हूं. मैं आपकी आज्ञा पाकर इस भीड़ से कुछ कहना चाहता हूं.”
योसेफ़ नामक एक सैप्रसवासी लेवी थे, जिन्हें प्रेरितों द्वारा बारनबास नाम दिया गया था, जिसका अर्थ है प्रोत्साहन का पुत्र,
प्रभु ने उनसे कहा, “सीधा नामक गली पर जाकर यहूदाह के घर में तारस्यॉसवासी शाऊल के विषय में पूछो, जो प्रार्थना कर रहा है.
परंतु बारनबास उन्हें प्रेरितों के पास ले गए और उन्हें स्पष्ट बताया कि मार्ग में किस प्रकार शाऊल को प्रभु का दर्शन प्राप्त हुआ और प्रभु ने उनसे बातचीत की तथा कैसे उन्होंने दमिश्क नगर में मसीह येशु के नाम का प्रचार निडरता से किया है.
जब अन्य शिष्यों को इसके विषय में मालूम हुआ, वे उन्हें कयसरिया नगर ले गए जहां से उन्होंने उन्हें तारस्यॉस नगर भेज दिया.