प्रकाशितवाक्य 13:9 - सरल हिन्दी बाइबल जिसके कान हों, वह सुन ले: पवित्र बाइबल यदि किसी के कान हैं तो वह सुने: Hindi Holy Bible जिस के कान हों वह सुने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिनके कान हों, वह सुन ले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिसके कान हों वह सुने। नवीन हिंदी बाइबल यदि किसी के पास कान हों, तो वह सुन ले। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिसके कान हों वह सुने। |
कुछ बीज अच्छी भूमि पर गिरे, बड़े हुए और फल लाए—जितना बोया गया था उससे सौ गुणा.” जब प्रभु येशु यह दृष्टांत सुना चुके तो उन्होंने ऊंचे शब्द में कहा, “जिसके सुनने के कान हों वह सुन ले.”
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का कहना क्या है. जो विजयी होगा, उस पर दूसरी मृत्यु का कोई प्रहार न होगा.
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का कहना क्या है. जो विजयी होगा, मैं उसे गुप्त रखे गए मन्ना में से दूंगा तथा एक सफेद पत्थर भी, जिस पर एक नया नाम उकेरा हुआ होगा, जिसे उसके अलावा, जिसने उसे प्राप्त किया है, अन्य कोई नहीं जानता.
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का संबोधन क्या है. जो विजयी होगा, उसे मैं जीवन के पेड़ में से, जो परमेश्वर के परादीस (स्वर्गलोक) में है, खाने के लिए दूंगा.