यहां तक कि बिछौने पर लेटे हुए वह बुरी युक्ति रचता रहता है; उसने स्वयं को अधर्म के लिए समर्पित कर दिया है. वह बुराई को अस्वीकार नहीं कर पाता.
न्यायियों 9:32 - सरल हिन्दी बाइबल इस कारण अब आप अपनी सेना को लेकर रात में मैदान में घात लगा दीजिए. पवित्र बाइबल इसलिए अब तुम्हें और तुम्हारे लोगों को रात में उठना चाहिये और नगर के बाहर खेतों में छिपना चाहिये। Hindi Holy Bible इसलिये तू अपने संग वालों समेत रात को उठ कर मैदान में घात लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब आप और आपके साथ के लोग रात को आएँ और खेतों में घात लगाकर बैठ जाएँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये तू अपने संगवालों समेत रात को उठकर मैदान में घात लगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए तू अपने संगवालों समेत रात को उठकर मैदान में घात लगा। |
यहां तक कि बिछौने पर लेटे हुए वह बुरी युक्ति रचता रहता है; उसने स्वयं को अधर्म के लिए समर्पित कर दिया है. वह बुराई को अस्वीकार नहीं कर पाता.
उन्हें बुराई किए बिना नींद ही नहीं आती; जब तक वे किसी का बुरा न कर लें, वे करवटें बदलते रह जाते हैं.
तब यहोशू अपने समस्त योद्धाओं को लेकर अय पर आक्रमण के लिए निकल पड़े. यहोशू ने तीस हजार वीर योद्धा चुने और उन्हें रात को ही वहां भेज दिया.
उनसे यहोशू ने कहा, “तुम नगर के पीछे छिप जाना, नगर से ज्यादा दूर न जाना. तुम सब सावधान एवं तत्पर रहना.
उसने तोरमाह नगर को अबीमेलेक के पास अपने दूत भेजे. संदेश यह था: “देखिए, एबेद का पुत्र गाअल तथा उसके संबंधी शेकेम आ गए हैं. यहां वे नगर को आपके विरुद्ध उकसा रहे हैं.
सूरज उगते ही आप नगर पर टूट पड़िए. जब गाअल अपनी सेना के साथ आप पर हमला करेगा, आप उसके साथ वही कीजिए, जो आपको सही लगे.”