न्यायियों 6:7 - सरल हिन्दी बाइबल जब मिदियानियों के कारण इस्राएलियों ने याहवेह की दोहाई दी, पवित्र बाइबल मिद्यानियों ने वे सभी बुरे काम किये। इसलिए इस्राएल के लोग यहोवा से सहायता के लिए रो कर चिल्लाये। Hindi Holy Bible जब इस्राएलियों ने मिद्यानियों के कारण यहोवा की दोहाई दी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब इस्राएलियों ने मिद्यानियों के कारण प्रभु की दुहाई दी पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब इस्राएलियों ने मिद्यानियों के कारण यहोवा की दोहाई दी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब इस्राएलियों ने मिद्यानियों के कारण यहोवा की दुहाई दी, |
मगर जब इस्राएल वंशजों ने याहवेह की दोहाई दी, याहवेह ने इस्राएल वंशजों के लिए एक छुड़ानेवाले का उदय किया, कि वह इस्राएल वंशजों को छुड़ाए: कालेब के छोटे भाई केनज़ के पुत्र ओथनीएल को.
मिदियान के द्वारा इस्राएल की अर्थ व्यवस्था बहुत ही कमजोर हो चुकी थी. इस कारण सहायता के लिए इस्राएलियों ने याहवेह की दोहाई दी.
याहवेह ने इस्राएल के वंशजों के लिए एक भविष्यद्वक्ता भेजा, जिसने उनसे कहा, “यह याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का संदेश है, मैं ही था जिसने मिस्र से, दासत्व के घर से, तुम्हें निकाला.
तब उन्होंने यह कहते हुए याहवेह की दोहाई दी, ‘याहवेह का परित्याग करके तथा बाल और अश्तोरेथ की वंदना करने के द्वारा हमने पाप किया है. अब हमारे शत्रुओं की अधीनता से हमें विमुक्त कीजिए कि हम अब आपकी ही वंदना कर सकें.’