वहां अम्मोन वंशजों को बुलाया गया और उन्होंने गिलआद में पड़ाव खड़े कर दिए. इस्राएल वंशज इकट्ठे हुए और उन्होंने मिज़पाह में पड़ाव खड़े किए.
न्यायियों 11:4 - सरल हिन्दी बाइबल कुछ समय बाद अम्मोन वंशजों ने इस्राएलियों से युद्ध छेड़ दिया. पवित्र बाइबल कुछ समय बाद अम्मोनी लोग इस्राएल के लोगों से लड़े। Hindi Holy Bible और कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ समय के पश्चात् अम्मोनी जाति ने इस्राएलियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे। |
वहां अम्मोन वंशजों को बुलाया गया और उन्होंने गिलआद में पड़ाव खड़े कर दिए. इस्राएल वंशज इकट्ठे हुए और उन्होंने मिज़पाह में पड़ाव खड़े किए.
गिलआद के नायक आपस में विचार करने लगे: “कौन होगा वह व्यक्ति, जो अम्मोन वंशजों से युद्ध शुरू करेगा? वही बनेगा गिलआद वासियों का प्रधान.”
अम्मोन वंशज यरदन पार कर यहूदिया, बिन्यामिन प्रदेश तथा एफ्राईम वंशजों से भी युद्ध करते रहे, इससे इस्राएल वंशज बहुत ही संकट में पड़ गए थे.
जब अम्मोन वंशज इस्राएल से युद्ध कर रहे थे, गिलआद के अगुए लोग तोब देश से यिफ्ताह को लेने जा पहुंचे.
यह उस समय की घटना है, जब अम्मोनी राजा नाहाश ने याबेश-गिलआद पर हमले के उद्देश्य से सेना आगे बढ़ाई. याबेश-गिलआदवासियों ने राजा नाहाश से विनती की, “हमसे संधि कर लीजिए, हम आपके सेवक हो जाएंगे.”