ऊंचे पर्वतों में वन्य बकरियों का निवास है; चट्टानों में चट्टानी बिज्जुओं ने आश्रय लिया है.
नीतिवचन 30:26 - सरल हिन्दी बाइबल चट्टानों के निवासी बिज्जू सशक्त प्राणी नहीं होते, किंतु वे अपना आश्रय चट्टानों में बना लेते हैं; पवित्र बाइबल बिज्जू दुर्बल प्राणी हैं फिर भी वे खड़ी चट्टानों में घर बनाते; Hindi Holy Bible शापान बली जाति नहीं, तौभी उनकी मान्दें पहाड़ों पर होती हैं; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चट्टानी बिज्जू जीव-जन्तुओं में निर्बल होता है, किन्तु वह अपना घर मजबूत चट्टानों में बनाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बिज्जू बली जाति नहीं, तौभी उनकी मान्दें पहाड़ों पर होती हैं; नवीन हिंदी बाइबल बिज्जू तो शक्तिशाली प्राणी नहीं होते, फिर भी वे अपना घर चट्टानों में बनाते हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चट्टानी बिज्जू बलवन्त जाति नहीं, तो भी उनकी माँदें पहाड़ों पर होती हैं; |
ऊंचे पर्वतों में वन्य बकरियों का निवास है; चट्टानों में चट्टानी बिज्जुओं ने आश्रय लिया है.
इसी प्रकार चट्टानी बिज्जू क्योंकि यद्यपि यह पागुर करता है, परंतु इसके खुर चिरे नहीं होते, यह तुम्हारे लिए अशुद्ध है;