ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 23:27 - सरल हिन्दी बाइबल

वेश्या एक गहरा गड्ढा होती है, पराई स्त्री एक संकरा कुंआ है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि एक वेश्या गहन गर्त होती है। और मन मौजी पत्नी एक संकरा कुँआ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वेश्या गहिरा गड़हा ठहरती है; और पराई स्त्री सकेत कुंए के समान है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वेश्‍या मानो गहरा गड्ढा है। व्‍यभिचारिणी स्‍त्री अन्‍धे कुंए के समान है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वेश्या गहिरा गड़हा ठहरती है; और पराई स्त्री सकरे कुएँ के समान है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वेश्या तो एक गहरे गड्‌ढे के समान, और व्यभिचारिणी स्‍त्री एक सकरे कुएँ के समान होती है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वेश्या गहरा गड्ढा ठहरती है; और पराई स्त्री सकेत कुएँ के समान है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 23:27
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह दिन-प्रतिदिन योसेफ़ से समागम के लिए आग्रह करती रही, योसेफ़ न तो समागम के लिए तत्पर हुए और न ही उसके पास रहने के लिए तैयार हुए.


तब ज्ञान तुम्हें अनाचरणीय स्त्री से, उस अन्य पुरुषगामिनी से, जिसकी बातें मीठी हैं, सुरक्षित रखेगी,


चरित्रहीन स्त्री का मुख गहरे गड्ढे-समान है; याहवेह द्वारा शापित व्यक्ति ही इसमें जा गिरता है.


मेरे पुत्र, वह व्यभिचारिणी भली क्यों तुम्हारे आकर्षण का विषय बने? वह व्यभिचारिणी क्यों तुम्हारे सीने से लगे?


वह उनको आह्वान करती है, जो वहां से निकलते हैं, जो अपने मार्ग की ओर अग्रगामी हैं,